चुनावी खर्च की सीमा घटाई जाए!
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख तक खर्च कर सकता है। उसकी राजनीतिक पार्टी द्वारा किये गए खर्च को इस सीमा में नही जोड़ा जाता। 'स्टार प्रचारकों' का खर्च अलग से। इसे घटाने की जरूरत है। 'एक राष्ट्र - एक चुनाव' तो महत्वपूर्ण है हीं , लेकिन यह मुद्दा भी उससे कम महत्वपूर्ण नही है। पैसे हम यहां भी बचा लेंगे। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरीब व लोकप्रिय नेता भी चुनाव लड़ पायें। 'आम चुनाव' 'खास चुनाव' में नही परिणीत होना चाहिए । अक्सर इस चुनावी खर्च की सीमा को भी लांघ दिया जाता है । ज्यादातर मामलों में चुनाव आयोग सख्त कदम नही उठा पाता है। चुनाव आयोग को भी ज्यादा शक्ति सम्पन्न करने की जरूरत है। सबसे पहले इसके आयुक्तों की नियुक्ति वैसे हीं की जानी चाहिए जैसे केंद्रीय विजिलेंस आयुक्त की कि जाती है । निष्पक्ष चुनाव व विशवास बहाली के लिए यह परम आवश्यक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Give Your Feedback It Will Helps Us To Improve Our Site....