मनरेगा कितनी कारगर?


100 दिन के रोजगार की गारंटी। यह अवधि भले काम लगे पर इसके मायने काफी ज्यादा हैं। यह समाज के सबसे कम भाग्यशाली लोगो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। खराब मानसून या दो फसलो के बीच का वक़्त हो यह किशन के लिए वरदान है।अन्य योजनाओं की तरह इसमे पहचान की समस्या नही होती। लाभुक स्वयं अपना पंजीकरण कर सकता है।इस योजना ने समाज की निचले तबको का व्यय बढ़ाया है । गरीब भी एक हद तक काम हुई है। हालांकि फर्जी लाभुक, काम के लिए पैसे देना पड़ना जैसी कुछ समस्या भूतकाल में आयें हैं। ये समस्याएं योजना की कमी न हो कर व्यवस्था की कमी है। अगर योजना व्यर्थ होती तोह सरकार रोजगार दिवस 100 से बढ़ा कर 150 करने पर विचार न कर रही होती। कार्यान्वयन के ठीक होने से योजना अपने अपेकचित लक्ष्य को प्राप्त कर पायेगी और ज्यादा कारगर सिद्ध होगी।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट